मेरठ, दिसम्बर 24 -- भावनपुर के मानपुर गांव में एक युवक की फंदे से गला घोटकर हत्या कर दी गई। लाश गांव के बाहर एक मकान में फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर वीडियोग्राफी की गई और मृतक के पैर जमीन पर लटके मिले। परिजनों ने प्रेम प्रसंग को लेकर रंजिश में हॉरर किलिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। मानपुर निवासी आकाश पुत्र बिजेंद्र सिंह मेरठ में डॉक्टर आकाश राज के अस्पताल में काम करता था। आकाश का प्रेम प्रसंग एक युवती से था। चार माह पूर्व युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और दोनों पक्ष में टकराव हो गया। मामला थाने तक पहुंचा और बिरादरी के लोगों ने समझौता करा दिया। आकाश और युवती का मिलना जुलना बंद हो गया और दोनों पक्षों में विवाद थम गया था, लेकिन...