बेगुसराय, जनवरी 21 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव में बुधवार को फंदे में लटककर 10वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। मृतका की पहचान मोहनपुर गांव के चंदन कुमार महतो की लगभग 16 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छात्रा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर की दशम वर्ग की छात्रा थी। प्रियंका बुधवार की दोपहर परीक्षा देकर घर लौटी। विद्यालय से लौटने के दो तीन घंटे बाद वह अपने घर में छत के पंखा की कड़ी में दुपट्टा से गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत के बाद मां पिंकी कुमारी दो भाई व बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। अपने सभी भाई बहन मे...