दुमका, मई 22 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। पुलिस ने टोंगरा थाना क्षेत्र के विलकांदी पंचायत के कंजिहड़ा गांव से फांसी के फंदे में झूलते एक 21 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। घटना मंगलवार की रात की है। बुधवार सुबह टोंगरा थाना को घटना की सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दी गई है। युवक रावण हेम्ब्रम बांसकुली पंचायत के मुड़जोड़ा गांव का रहने वाला था। उसका शादी कंजिहड़ा गांव में हुआ है। युवक कुछ दिन पूर्व ससुराल कंजिहड़ा गांव गया था और ससुराल में ही था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को पति पत्नी घर पर खाना खाया था। युवक शौच के लिए बाहर मैदान में मौजूद तालाब गया और तालाब किनारे मौजूद एक पेड़ में गमछा से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। युवक रात को वापस घर नहीं पहुंचा तो ससुराल वाले खोज बिन किया। ...