गाजीपुर, जून 16 -- सादात। नगर के वार्ड पांच स्थित मायके में रह रही विवाहिता 19 वर्षीया निकिता प्रजापति ने रविवार की देर रात फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। परिजनों के अनुसार उसकी मुंबई में रहने वाले अपने पति से मोबाइल पर देर रात झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने यह कठोर कदम उठाया। सूचना पाकर ससुराल के लोग सोमवार की सुबह सादात पहुंचे और संभ्रांतजनों से वार्ता के बाद दाह-संस्कार के लिए शव लेकर चले गये। निकिता की शादी करीब 14 महीना पहले जौनपुर जिला के थाना गद्दी के रत्नूपुर निवासी दीपचंद प्रजापति के साथ हुई थी। दीपचंद मुंबई में रहकर किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। घटना के बाद दोनों परिवार में मातम छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...