सीतापुर, जुलाई 1 -- महमूदाबाद। सीतापुर-बाराबंकी सीमा पर पेड़ पर फंदे से युवक का आठ से 10 दिन पुराने शव कीमंगलवार को शिनाख्त हो गई है। युवक महमूदाबाद के शहजापुर का निवासी था जो पिछले 27 दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज है। सीतापुर-बाराबंकी सीमा पर गुलरामऊ के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे दक्षिण लगे चिल्वन के पेड़ पर एक 32 वर्षीय युवक का शव चद्दर से लटक मिला था। मामले को लेकर बाराबंकी की बड्डूपुर व सीतापुर की महमूदाबाद पुलिस के बीच करीब तीन घंटे तक चले सीमा विवाद चला था। आखिरकार महमूदाबाद कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा किया था। मंगलवार को शव की शिनाख्त हो गई। परिजनों ने उसकी पहचान शहजादपुर कंडारी के उमेश कुमार (30) पुत्र नंद किशोर के रुप में की। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि कपड़ों और सर्जरी के निशान से पहचान की गई है।

हिंदी हिन्...