गोंडा, अगस्त 12 -- परसपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरास के गजराज पुरवा में सोमवार को पैंतीस वर्षीय बबिता नाम की एक महिला ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। घटना को लेकर लोग तरह तरह चर्चाएं कर रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ल ने बताया कि महिला के साथ हैंगिंग की घटना हुई है, हालत खतरे से बाहर है। फिर भी एहतियातन उपचार के बाद उसे जिला रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। फिर भी महिला के साथ घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...