गौरीगंज, जून 26 -- अमेठी। शुक्रवार सुबह अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित घर में एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान सीआरपीएफ में कार्यरत जयप्रकाश जायसवाल के 18 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है। वह देहरादून में रहकर मिलिट्री एकेडमी की कोचिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि अनुज हाल ही में देहरादून से घर लौटा था और अपने बड़े पिता व मां के साथ अमेठी में रह रहा था। शुक्रवार सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर अनुज का शव फंदे से लटका मिला, जिसे देख घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से एक अंग्रेज़ी में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें अनुज न...