गंगापार, जून 29 -- स्थानीय कस्बा में एक अधेड़ व्यवसाई ने नवनिर्मित दुकान में फांसी लगाकर जान दे दी। अधेड़ का शव जेठवारा रोड स्थित एक दुकान के अंदर फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। मृत अधेड़ खाना खाकर घर से रात में निकला था। सुबह दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला। नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाल गोपालगंज चौकी अंतर्गत कस्बा के वार्ड नंबर 14 कलेक्टर गंज निवासी 41 वर्षीय अभिषेक उर्फ अमन केसरवानी पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद केसरवानी ने फांसी के फंदे पर लटक कर मौत को गले लगा लिया। अभिषेक अपनी पत्नी सुमन और तीन बच्चे ऋषि, गौरी, यषी के साथ रहकर जेठवारा रोड स्थित गौरी जनरल स्टोर का संचालन करता था। इन दिनों नवनिर्मित दुकान की रंगाई पोताई का कार्य चल रहा था। शनिवार की रात वह घर से खाना खाकर निकला। देर रात वह घर नहीं आया तो परिजन ढूंढने लगे लेकिन कुछ पता नहीं ...