हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गुठलीपुर करील में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली मुरसान के गांव गुठलीपुर करील निवासी 30 वर्षीय रेखा पत्नी गोपाल का शव, उसी के घर में फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के मायके के लोग भी आ गए। पोस्टमार्टम हाउस पर ससुराल व मायके के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मिले मृतक के भाई राजकुमार ने बताया कि उसकी बहन को पति आए दिन मारता-पीटता था। उसे पहले कई घर मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मृतका ने अपने पीछे दो बच्चों को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...