हरदोई, नवम्बर 11 -- अतरौली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम फतेनगर में मंगलवार को एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई राजकुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को उसका अविवाहित भाई राजेश 30 वर्ष खाना खा पीकर अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो कुन्ढी़ खटखटायी गयी परन्तु खुली नहीं और अन्दर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही थी। तब दरवाजा थोड़ा गया अन्दर कमरे में बांस से रस्सी के सहारे राजेश का शव लटकता पाया गया। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। घटना की वजह परिजन बता नहीं रहे हैं। इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है वजह का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...