लखनऊ, अक्टूबर 24 -- गुड़ंबा के अतरौली गांव में शुक्रवार सुबह 27 वर्षीय सत्यवान का शव घर के अंदर कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला। पहली पत्नी से तलाक के बाद उसने तीन माह पूर्व दूसरा विवाह किया था। परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक सत्यवान उर्फ सत्यम गुप्ता मूल रूप से सीतापुर थान गांव नन्हेपुरवा का रहने वाला था। तीन माह पूर्व बाराबंकी में रहने वाली प्रीति के साथ आर्य समाज मंदिर में दूसरा विवाह किया था। भाई अनमोल ने बताया कि सत्यवान, प्रीति और पहली पत्नी के बेटे करन के साथ अतरौली में किराए के मकान में रह रहा था। शुक्रवार सुबह सत्यवान का कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे शव लटका मिला। फंदे पर सुबह मकान ...