अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के कैलाश गली में मंगलवार की रात एक महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लखनऊ के काकोड़ी थाना क्षेत्र के गांव शिवरी निवासी सोनाली ṇ(20) की शादी एक अगस्त 2024 को कैलाश गली निवासी कमल कुमार के साथ हुई थी। पति जूते की दुकान पर नौकरी करता है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को किसी बात को लेकर दंपति के बीच विवाद हो गया। रात को सोनाली ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। रात को पति घर लौटा तो शव लटका देख शोर मचा दिया। उधर खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग आ गए। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ...