आगरा, मई 12 -- ढोलना थाना क्षेत्र के इखौना गांव में बीती देर रात एक ग्रामीण का शव घर के बरामद में कुंडे से लटका मिला। व्यक्ति को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंच गई और मौका मुआयना किया। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार शनिवार की रात्रि इखौना गांव में वैवाहिक कार्यक्रम था। घर पर 40 वर्षीय धर्मेंद्र, उसकी मां बुद्धा देवी थीं। धर्मेंद्र के घर के निकट शादी का टैंट लगा हुआ था। बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जबकि पत्नी मायके थी। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे अचानक मां को कुछ आहट सुनाई दी। वह घर के कमरे से बरामदे में निकलकर आई। बरामदे में धर्मेंद्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। चीखपुकार पर जुटे लोगों ने उसे फंदे से उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।...