गाजीपुर, नवम्बर 12 -- गाजीपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर लालदरवाजा स्थित एक मकान में फंदे के सहारे युवक का शव मंगलवार की रात लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी हाउस भेज दिया। बुधवार को विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। कपूरपुर लालदरवाजा निवासी सुभाष ने बताया कि शिवम चौधरी (23) ने कमरे की छत में लगे हुक से रस्सी के फंदे से लटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी हाउस भेज दिया। दूसरे दिन विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...