मिर्जापुर, अगस्त 16 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फंदे पर लटकता दो युवकों का शव मिला। पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा गांव निवासी 22 वर्षीय लवकुश कुमार पुत्र कमलेश कुमार शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह लगभग आठ बजे युवका शव घर से सौ मीटर दूर नीम के पेड़ की डाली में गमछे के सहारे फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और मोर्चरी हाउस भेज दिया। मृत लवकुश कुमार के पिता कमलेश ने बताया कि बेटे ने किस कारणवश ऐसा कदम उठाया? कुछ पता नहीं चल पाया। घर से सौ मीटर दूर पेड़ की डाली में फंदे पर लटकता बेटे का शव मिला है। वहीं पड़री थाना क्षेत्र के देवाहीं पहाड़ा गांव निवासी प्रदीप ने बताया कि...