मिर्जापुर, मई 13 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कालेज के समीप किराए के कमरे में एक निजी विद्यालय के अध्यापक ने रविवार की फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया। देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के कोल्हड़ गांव निवासी 42 वर्षीय पवन उपाध्याय पुत्र हरीशंकर उपाध्याय शहर के निजी विद्यालय में अध्यापक थे। वह मेडिकल कालेज के पास एक किराए के मकान के कमरे में बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाते थे। देर शाम बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद पवन फंदे पर झूल गए। पड़ोसियों ने शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...