बदायूं, नवम्बर 29 -- बिनावर, संवददाता। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने फंदे पर लटककर खुदकशी कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की गांव में व्यापक चर्चा है। थाना क्षेत्र के गांव करतोली निवासी एक 18 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के चलते घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब युवक का शव फंदे पर लटका देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की चर्चा तो सुनी थी, लेकिन थाने पर कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जाती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...