बदायूं, अगस्त 18 -- हजरतपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा जयकरन गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह एंटीमार्टम हैंगिंग पाई गई है। गांव निवासी आकाश की पत्नी सोमवती 27 वर्ष फंदे पर लटकने से मृत पाई गई। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग, जो बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के किशन सिंहपुर गांव के रहने वाले हैं, ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवती की भाभी पूनम ने बताया कि ससुराल वाले आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे और पिछले तीन दिनों से लगातार प्रताड़ित कर रहे थ...