मिर्जापुर, जुलाई 23 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में मंगलवार को देर शाम अज्ञात कारणों से सीमेंट शेड की पाइप में साड़ी के फंदे के सहारे झूल कर विवाहिता जीवन लीला समाप्त कर ली l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।क्षेत्र के उमरिया गांव के बाणसागर नहर के पास पक्के मकान के बगल में लगे टीन शेड की राड़ में 21 वर्षीया पूजा साड़ी के फंदे से झूलकर मौत को गले लगा लिया । बहुत देर तक न दिखाई देने के बाद मृतिका की सास मीना देवी ने टॉर्च के सहारे देखा तो बहु फंदे पर झूल रही थी l यह देखते ही सास के पैरों तले की जमीन खिसक गई l अपनी बहु को फंदे पर लटकता देखवा मीना अपने पति केशव को बुलाया l केशव की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर कार्रवाई में जुट गई है। मृतिका का मायका ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के...