बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के आजाद नगर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह 64 वर्षीय मिथिलेश राय ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह स्व. महावीर महावीर महतो के पुत्र थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद कमरे से फंदे से लटके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मिथिलेश मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...