पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। फंदा लगाकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। हालांकि इस मामले में परिजनों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गौहनियां मार्ग निवासी 37 वर्षीय सारिका देवी पत्नी अनुज कुमार ने बुधवार शाम फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय बच्चे बाहर खेल रहे थे। थोड़ी देर बाद जब बच्चे घर पहुंचे तो घर अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी नरेश त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छत पर जाकर देखा तो विवाहिता पंखे पर फंदा बनाकर लटकी हुई थी। पुलिस की सूचना पर फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचायतनामा भरकर ...