जौनपुर, नवम्बर 13 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर (बनपुरवा) गांव के पाल बस्ती में बुधवार को एक युवक ने बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मच गई। चतुर्भुजपुर (बनपुरवा) गांव निवासी 19 वर्षीय विशाल पाल अपराह्न करीब तीन बजे अपने घर में लोहे के एंगल से रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। उस समय परिवार के सभी सदस्य खेत मे काम करने गये थे। काफी देर के बाद जब घर आये तो दरवाजा बंद था। खिड़की से अंदर देखा गया तो विशाल फांसी पर लटक रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक प्रयागराज से एक सप्ताह पूर...