धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद। कौशल विकास कार्यक्रमों का प्रशिक्षण देकर लोगों को फंड दिलाने का झांसा देकर करीब 500 लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत लोगों को प्रशिक्षण दिया गया और धोखाधड़ी कर उनसे रकम की वसूली की गई। बैंक मोड़ थाने में महिलाओं ने नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को दिए आवेदन में बाघमारा अंचल मधुबन थाना क्षेत्र की रोशनी बेगम और पाथरडीह की कौशल्या कुमारी ने आरोप लगाया कि उन्हें तरह-तरह से लोभ देकर रुपए की ठगी की गई। बेरोजगारों को कौशल विकास के नाम पर ट्रेनिंग दी जाती थी। दो लोगों से सवा दो-सवा दो लाख रुपए ठगे गए। अन्य लोगों से भी छोटी-बड़ी राशि लेकर कंपनी के लोग फरार हो गए। महिलाओं ने बताया कि सुभाष चौक नया बाजार के अलावा इनका आसनसो...