सीतापुर, अगस्त 13 -- सीतापुर, संवाददाता। बारिश का खुशनुमा मौसम अपने साथ उमस भी लेकर आया है। ऐसे मौसम में त्वचा पर फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन भी तेजी से हो रहा है। मौसम के इस मिजाज से बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इन दिनों जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में फंगल इंफेक्शन के मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सक इन मरीजों को दवाओं के साथ साफ-सफाई रखने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि उमस के दौरान निकलने वाला पसीना त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को बढ़ा देता है। इस मौसम में घमोरिया (हीट रैश) के साथ ही दो उंगलियों के बीच में सूजन, अंडरआर्मस और थाइज में जलन और खुजली होना, दाद और बालों का झड़ना जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि बारिश और...