वाराणसी, दिसम्बर 16 -- चिरईगांव। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि बिहार चुनाव की तरह ही पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा शानदार जीत हासिल करने जा रही है। उन्होंने ये बातें लेढ़ूपुर स्थित भाजपा नेता डॉ. अंकित यादव के अस्पताल में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की विकासपरक नीतियों और प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के सामने विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। कहा कि यादव समाज का भाजपा में सम्मानजनक और मजबूत प्रतिनिधित्व है। मैं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और यादव समाज के पांच मंत्री भी हैं। वहीं केंद्र सरकार में भी यादव समाज के पांच मंत्री शामिल हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अंकित यादव एवं परिजनों से मुलाकात की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा...