दरभंगा, नवम्बर 24 -- गौड़ाबौराम। गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग की ओर से पश्चिमी कोसी तटबंध के लिए गठित हाई लेवल कमेटी का भ्रमण कार्यक्रम रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। बाढ़ विशेषज्ञों के इस टीम में जीएफसीसी के चेयरमैन अतुल जैन के अलावा जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख बरुण कुमार भी शामिल हैं। टीम के सदस्य पश्चिमी कोसी तटबंध की जर्जर हालत से अवगत हुए। टीम ने जमालपुर सबडिवीजन स्थित पश्चिमी कोसी तटबंध के आधे दर्जन से अधिक टी स्परों का भी मुआयना किया। टीम के सदस्य तटबंध के 32, 34, 39.075, 42, 45, 46 व 47 किमी बिंदु पर रुके और तटबंध की जर्जर हालत से रू-ब-रू हुए। तटबंध का निरीक्षण कर रहे अभियंता पत्रकारों से कोई बात साझा करने से परहेज कर रहे थे। टीम में शामिल एक अभियंता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि जीएफसीसी की टीम अपनी रिपोर्ट बिहार ...