संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में शुक्रवार को करीब 9 बजे पुरानी रंजिश को लेकर कुछ मनबढ एक घर में लाठी-डंडा लेकर घुस गए और पति-पत्नी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना को लेकर घायल पति की तहरीर पर पुलिस ने चार हमलावर पट्टीदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी रामदास पुत्र रामदुलारे ने बताया कि शुक्रवार को 9 बजे उसके सगे पट्टीदार शेपमन, दसई व शनी तथा माला एकराय होकर लाठी-डंडा से लैश उसके घर में घुस गए और उसे और उसकी पत्नी मालती को मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शेषमन, माला, दसई और शनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...