शामली, फरवरी 1 -- एकीकृत बाल विकास योजना कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान के निर्देशन में थाना भवन नगर में जिले का पहला मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण के अन्तर्गत शाला पूर्व शिक्षा को सशक्त बनाने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रॉकेट लर्निंग डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर गुलाम रब्बानी ने कहा कि पोषण जितना जरूरी है जीवन में आगे बढ़ने के लिए, मां और बच्चे का स्वस्थ रहना भी समाज के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला शामली का पहला कार्यक्रम ब्लॉक थानाभवन मे आयोजित हो रहा है। जिसके बाद तीन-तीन दिवस के तीन बैच में सभी आंगनबाड़ी कार्यकताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुपरवाइजर लक्ष्मी देवी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चंद रॉकेट लर्निंग डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर गुलाम ...