समस्तीपुर, जून 27 -- विभूतिपुर। प्रखंड के मानाराय टोल स्थित मोबाइल टावर के समीप गुरुवार को लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रमुख सुनीता देवी ने फीता काटकर किया। उन्होंने लाइब्रेरी की बारीकी से निरीक्षण किया। कहा कि आज के परिवेश में छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी बेहतर माहौल उपलब्ध कराती है। विगत कुछ वर्षों में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए लाइब्रेरी वरदान प्रतीत हुई है। मौके पर केशव झा, दीपक कुमार झा, अशोक कुमार महतो, छोटू कुमार आदि लोग मौजूद थे। शिक्षक के स्थानांतरण पर सम्मान समारोह शिवाजीनगर। डुमरा मोहन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मेघुलिया में गुरुवार को शिक्षक अनुराग आनंद के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक कमलदेव पासवान ने कहा कि अनुराग आनंद एक कर्तव्यनिष्ठ अनुशासित और बच्चों में प्रेरणा जगान...