प्रयागराज, जुलाई 15 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। इंटरमीडिएट के छात्र ने पढ़ाई के लिए डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला झूंसी थानाक्षेत्र के कसेरुआ गांव का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर किशोर के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बहनों में इकलौता भाई था। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने बताया कि कसेरुआ कला गांव निवासी अरविंद यादव संविदा पर लाइनमैन हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा आदित्य यादव इंटर का छात्र था जिसने सोमवार रात कमरे का दरवाजा अंदर से बंदकर फांसी लगा ली। जब मां कमरे में उसे खाना देने गई तो आवाज देने पर उसने न तो दरवाजा खोला और न ही जवाब दिया। बगल में खुली खिड़की से अंदर का दृश्य देखकर मां चीख पड़ी। तभी परिवार के अन्य लोग भी आ गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई...