सीतामढ़ी, मार्च 21 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डुमरा में एनबीए व एसबीआर प्रिपरेशन पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा हैं। 17 मार्च से संचालित प्रोग्राम में टेक्निकल क्षेत्र के संस्थानों इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज के शिक्षक भाग ले रहे है। इसका आयोजन एसआईटी सीतामढ़ी व कोलकाता के एनआईटीटीटीआर के साथ मिल किया जा रहा है। प्रोग्राम के चौथे दिन गुरुवार को एनआईटीटीटीआर के तरफ से रिसोर्स पर्सन के तौर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रो. (डॉ.) रायपति सुबराओ प्रतिभागियों को टेक्निकल संस्थान में पठन पाठन के बदलते स्वरूप की जानकारी दी। ऑफलाइन मोड में आयोजित प्रोग्राम को लेकर एसआईटी सीतामढ़ी में तैयारी की गई है। एसआईटी के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इस कोर्...