खगडि़या, अगस्त 5 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना अंतर्गत बहादुरपुर के रहनेवाले नाथों सिंह के 11 वर्षीय पुत्र मयंक राज शनिवार से ही लापता है। परिजन काफी खोजबीन कर रहे है लेकिन कोई पता नही चल पाया है। बालक के नाना महेश्वर सिंह निषाद ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है जिसमे उन्होंने कहा कि शनिवार को उनके नाती मध्य विद्यालय श्रीश्रीनिया पढ़ने के लिए घर से निकला था लेकिन शाम तक घर नही लौटा तो काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नही चला। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुमशुदा का सनहा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...