मुंगेर, अप्रैल 22 -- तारापुर,निसं.। धोबई गांव के राजेश कुमार दास ने अपने पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि सामुदायिक भवन में शनिवार की रात्रि बैठे थे, तभी नीतीश कुमार दास एवं अन्य ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। थाना जाने पर पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर इलाज के लिए भेजा। अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने कहा कि राजेश कुमार दास की शिकायत पर तारापुर थाना में कांड दर्जकर एक नामजद अनीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...