धनबाद, सितम्बर 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया कोयरीबांध कुम्हार पट्टी निवासी सूरज वर्मा ने शुक्रवार को झरिया थाना में पड़ोसी गोलू वर्मा, अनील वर्मा व पप्पू वर्मा पर गाली गलौज, मारपीट व धारदार हथियार से हमलाकर उंगली काटने की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि 23 सितम्बर की रात दुकान बंदकर पैदल अपने घर जा रहा था। तभी पप्पू वर्मा गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उक्त तीनों ने हमला कर दिया। गोलू वर्मा ने धारदार हथियार से वार कर दिया। दाहिना हाथ से हथियार को पकड़ने की कोशिश की तो मेरे हाथ का उंगली बुरी तरह से कट गया। घटना के बाद वही बेहोश होकर गिर पड़ा। जब होश आया तो धनबाद अस्पताल में अपने को पाया। जहां से चिकित्सकों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया था। इलाज के बाद डिस्चार्ज होने के बाद घटना की लिखित शिकायत झरिया थाना में किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...