हमीरपुर, जनवरी 16 -- 0 कार्यवाही न होने से पीड़िता दहशत में कुरारा, संवाददाता। थानाक्षेत्र के कंडोर गांव में पड़ोसियों ने सास-बहू के साथ मारपीट की। जिससे आहत सास ने पड़ोसी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। कई दिन बीतने के बाद कार्यवाही न होने से पीड़िता भयभीत है। कंडोर गांव निवासी राजरानी पत्नी राजन निषाद छन्नी का डेरा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 13 जनवरी को शाम चार बजे अपनी पुत्रबधू शशि के साथ पशुओं के लिए चारा काट रही थी। तभी रामसनेही डेरा निवासी राजू निषाद वहां पर आया तथा गाली गलौज करने लगा। इसके बाद पीछे से इसके घर की महिलाएं भी आई तथा हम दोनों के साथ मारपीट करने लगी तथा मोबाइल तोड़ दिया। किसी तरह इनके चंगुल से छूटकर घर की तरफ आ गई। वहां राजू का भाई आया जिसने जानमाल की धमकी दी। इससे पीड़ित का परिवार भय भीत है। पीड़िता ने बताया कि 14 जनवरी क...