जहानाबाद, फरवरी 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर में गाली देने से मना करने पर पड़ोसी द्वारा मां बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में निजामुद्दीनपुर की रहने वाली इंदू देवी ने नगर थाने में मारपीट कि नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि घटना के दिन छत पर धान सूखा रही थी तभी पड़ोस के विमलेश कुमार यादव, रीता देवी समेत 8 नामजद आकर गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने अभियुक्तों ने पीट करना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर मेरी बेटी जब मुझे बचाने आई तो उसे भी लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...