हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- बिवांर। मौदहा के करहिया गांव के राजकुमार पुत्र रामआसरे अनुरागी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पिता का ननिहाल निवादा गांव में होने से 20 साल से दादी के पास रहता है। अक्टूबर माह में मजदूरी करने के लिए बाहर चले जाने पर पड़ोस की महिला स्वल्पना पत्नी रमाकांत ने दादी को बहला फुसलाकर सादा कागज में अंगूठा लगवा लिया। दो माह बाद उसके आने पर पड़ोस की महिला के मकान खरीद लेने की जानकारी हुई। दादी के वृद्ध होने पर चलने फिरने में असमर्थ है। राजकुमार ने पड़ोसी दंपति के खिलाफ दादी को धोखा देकर मकान हड़पने की थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...