हमीरपुर, नवम्बर 19 -- बिवांर। कस्बा बिवार के सुरही मोहाल के किसान जगत सिंह ने थाना में तहरीर देकर बताया की बरेठी मौजा में 1 एकड़ जमीन है। उसके पड़ोसी अमर सिंह ने बिना जानकारी के 17 हजार रुपए में खेत को बलकट में दे दिया। दूसरे खेत को 20 हजार में गहन रख दिया। किसान के उलाहना देने पर अभद्रता करते हुए मारपीट कर गला को दबाते हुए जान से मार देने की कोशिश की। पीड़ित किसान ने उसके खिलाफ थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि किसान की तहरीर मिली है। आरोपी की तलाश कराई जा रही है। एक खतौनी से कई बार जमानत लेने पर मुकदमा बिवांर। बिवांर थाना में तैनात एसआई मोहम्मद सुल्तान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि छानी बुजुर्ग गांव का देवेंद्र उर्फ लोधी सिंह अपराधी किस्म का है। उसके खिलाफ मारपीट, बलात्कार के अलावा दो बार अवैध गांजा की पकड़े जाने का मुकद...