भभुआ, दिसम्बर 1 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के वार्ड 14 निवासी एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के खिलाफ भभुआ थाने में आवेदन दिया है। गोपाल प्रसाद ने कहा है कि पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर वह उसकी शिकायत कर रहे हैं। आवेदन में पड़ोसी के नाम का भी खुलासा किया गया है। लिखा गया है कि उसका पड़ोसी महिलाओं को आगे करके उन पर ईंट-पत्थर फेंकवाता है। दीवार बनाते समय उसे गिरवा देतर है। कहता है कि 5 लाख रुपया देने पर ही दीवार बनने देंगे। गोपाल ने आरोप लगाया कि वह व्यक्ति दिव्यांग है, जिसका वह नाजायज़ फायदा उठाता है। पीड़ित ने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। दो माह में 84 आरोपितों को किया गिरफ्तार चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने अक्टूबर व नवंबर माह में 84 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि इन दो माह में 59 मामले दर्ज किए गए। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्...