सहारनपुर, सितम्बर 27 -- गुरुवार की देर रात पंजाबी समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई। मारपीट में एक पक्ष की महिला के सिर में काफी चोटे आई जबकि दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति को चोट लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना गुरुवार की देर रात की है। कस्बे की पंजाबी कालोनी निवासी हरीश सेठ एवं पड़ोस में ही रहने वाले मोनू डावर के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की शाम हुई एक वीडियो वायरल में मोनू डावर अपने साथियों नर हरीश की दुकान पर पहुँचकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान दुकान में अफरातफरी मच गई। मारपीट में एक महिला पूजा सेठ एवं दूसरे पक्ष से मोनू डावर को चोटें आई। मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुँचे। पुलिस ने महिला को उपचार के ल...