सहरसा, जुलाई 4 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन के मालगोदाम स्थित गुड्स लाइन पर मालगाड़ी के सबसे अंतिम वैगन के दो चक्के बेपटरी मामले में प्वाइंट्समैन पर भी गाज गिर सकती है। दरअसल, बेपटरी होने के बाद करीब 376 मीटर तक वैगन के चक्के घिसटते रहे, जिससे प्वाइंट्स और स्लीपर टूट गए। जानकारों का कहना है कि प्वाइंट्समैन अगर मुस्तेदी से संटिंग कराता तो जरूर उसे उतरा वैगन के चक्के दिख जाते। वहीं घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों के स्तर पर हुई जांच रिपोर्ट में भी दर्ज किया गया है कि प्वाइंट्समैन के द्वारा संटिंग शुरू करने से पहले पूरी गाड़ी की सही तरह से जांच नहीं करने के कारण 376 मीटर तक वैगन के चक्के घिसटते गए। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में घटना घटित होने के लिए मालगोदाम अधीक्षक को जिम्मेवार बताया गया है। इसकी वजह तिरपाल जैसा मोटा...