शामली, नवम्बर 12 -- नगर में प्लॉट में पड़े एक मानव भ्रूण को कुत्तों ने नोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। बुधवार को नगर के शामली रोड पर स्थित किशोर न्यायालय के निकट एक प्लॉट में मानव भ्रूण पड़ा हुआ था, जिसे आवारा कुत्तों द्वारा नोचा जा रहा था। वहां से गुजर रहे लोगों ने भ्रूण को कुत्तों द्वारा नोचता हुआ देखा, तो मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। संभावना जताई जा रहा है कि किसी गर्भवती ने गर्भपात कराया होगा और करीब छह माह के गर्भस्थ भ्रूण के निकलने के बाद यहां फेंका होगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि भ्रूण के संबंध में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...