मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में प्लॉट बेचने के नाम पर दंपति समेत तीन लोगों ने सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी व्यक्ति से 16 लाख 80 हजार रुपये लेकर हड़प लिए। जमीन का बैनामा करने की बजाय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने डीआईजी से गुहार लगाई, जहां से आदेश होने के बाद मझोला पुलिस ने केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी मोहम्मद जावेद ने बीते दिनों डीआईजी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उन्होंने धीमरी गांव में स्थित 265 गज के एक प्लॉट का सौदा असालतपुरा के हरी चुगो वाली मस्जिद निवासी हिफजुर रहमान और उसकी पत्नी मेहनाज परवीर और ख्वाजानगर निवासी मोहम्मद असलम से किया था। दस हजार रुपये प्रति गज के हिसाब से रेट तय हुआ था। पीड़ित के अनुसार सौदा होने के बाद उन्होंने मेहनाज के खाते ...