मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। प्लॉट बेचने के नाम पर कटघर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने मझोला के मानसरोवर कालोनी निवासी पूर्व बैंक प्रबंधक से 16 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर एसएसपी के आदेश से पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के मानसरोवर कालोनी निवासी हुकम सिंह ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मई 2015 से दिसंबर 2017 तक वह प्रथमा बैंक की करूला शाखा में मुख्य प्रबंधक के पद पर तैनात थे। उनके कार्यकाल में लाजपतनगर निवासी मसूद आलम राणा और उनके साथी अक्सर बैंक में आते थे। अप्रैल 2016 में मसूद आलम राणा और उनके साथी उनके घर आए और कहा कि उनका कुन्दनपुर ढक्का में 56.20 वर्ग मीटर का एक प्लाट है, जिसे वह बेचना चाहते हैं। जिसके बाद साढ़े छह लाख रुपये में सौदा त...