गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। घूकना नंदग्राम निवासी अनिल कुमार का कहना है कि उन्होंने और उनके साले अजय कुमार ने संगम विहार में रहने वाले मंजीत सिंह से उत्तरांचल नगर स्थित 30-30 वर्गगज के दो प्लॉट का सौदा किया था। प्रत्येक प्लॉट की कीमत 10.30 लाख रुपये थी तथा दोनों खरीदानों ने मंजीत को 35-35 हजार रुपये बयाना दिया था। अनिल कुमार के मुताबिक आरोपी से तय हुआ था कि वह प्लॉट पर एक मंजिला भवन बनाकर देगा और 16 जुलाई 2023 को बैनामा करेगा। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन तथा नगद के रूप में मंजीत को कुल साढ़े चार लाख रुपये दे दिए, लेकिन उसने मकान किसी अन्य को बेच दिया। विरोध जताने पर मंजीत ने दो लाख रुपये से लौटा दिए, बकाया ढाई लाख नहीं दिए। तगादा करने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। थक-हारकर पीड़ित ने 24 अप्रैल को नंदग्राम थाने में शिकायत देकर क...