नोएडा, मई 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के रायपुर बांगर गांव में छह प्रतिशत आबादी का प्लॉट बेचने का झांसा देकर सवा छह लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेक्टर ज्यू-2 निवासी लोकेश कुमार ने न्यायालय को बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात धर्मवीर से हुई। धर्मवीर ने बताया कि उसके पिता के नाम पर रायपुर बांगर गांव में छह प्रतिशत आबादी का प्लॉट आवंटित हुआ है। इस प्लॉट को वह बेचना चाहते हैं। पीड़ित और आरोपी के मध्य करीब 59 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने बतौर बयान छह लाख बीस हजार रुपये आरोपी पक्ष को दे दिए। पीड़ित का आरोप है कि इसके काफी दिन बाद भी आरोपी पक्ष ने रजिस्ट्री नहीं की। पीड़ित ने दबाव बनाया तो आरोपी ने एक दिन उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने अन्य सा...