कौशाम्बी, मार्च 6 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नासिरपुर फरीदगंज निवासी इंद्रजीत सिंह पटेल पेशे से अधिवक्ता हैं। उनका कहना है कि वर्ष 2019 में उन्होंने शादीपुर हाफिजपुर में एक प्लॉट खरीदा था। इसमें अपने नाम का बोर्ड भी लगा रखा था। पीड़ित की मानें तो 13 फरवरी को पड़ोसी मनोज कुमार ने अपने भाई विनोद के साथ मिलकर प्लॉट पर लगा बोर्ड उखाड़कर फेंक दिया। बुधवार को अधिवक्ता फिर से बोर्ड लगाने गए तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ अभद्रता की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...