रुडकी, अप्रैल 28 -- सुनहरा नन्द विहार निवासी मोनू गुप्ता ने सोमवार को गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है। उसने बताया कि 2023 में एक प्लॉट खरीदा था। अब वह मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण कर रहा है। आरोप है कि दो युवक प्लॉट पर निर्माण कार्य करने नहीं दे रहे हैं। निर्माण कार्य करने पर जान से मारने की धमकी दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...