फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- थाना नारखी में भाई ही अपने भाई की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। आरोपी उसकी जमीन पर कब्जे के लिए बीते दिनों दीवार लगाने का प्रयास करने लगा। दंपति द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। विद्या देवी पत्नी संजय कमार निवासी नगला बलू बंजारा थाना नारखी का कहना है कि उसके पति एवं तीन भाइयों ने एक बीघा जमीन मकान के लिए खरीदी थी। इसमें एक तिहाई हिस्सा उसके पति का है। आरोप है सह साझीदार अतर सिंह उसके पति की जमीन पर अतिरिक्त कब्जा करने की फिराक में है। अतर सिंह, उसके बेटे हरेंद्र एवं शिशुपाल तथा पत्नी गीता देवी कई बार विद्या के पति संजय कुमार के साथ मारपीट कर चुके हैं। 21 मई की सुबह सा...