फरीदाबाद, मई 1 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। हथियारों के बल पर प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से प्लॉट में 20 फुट पर लगे दो सोलर कैमरों को चुराने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तिगांव थाना पुलिस ने घटना के 18 दिन के बाद मुकदमा दर्ज किया है। गांव तिगांव निवासी सुमेर सिंह नागर ने बताया कि उसका अनाज मंडी के सामने सड़क केसाथ लगते 1512 वर्ग गज का एक प्लॉट है। वह 12 अप्रैल को तीन बजे सोलर कैमरे लगवा रहा था। आरोप है कि इस दौरान बाइक सवार सुदंर ने मौके पर कैमरे लगाने वालों को मौके से भगा दिया। उनके जाने के बाद उसे भी वहां से जाने के लिए कहा। उसके नहीं जाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसकी 112 पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने उसे अगले दिन थाना तिगांव में बुलाया। उसी दिन लगभग सवा 9 बजे रात में नगेंद्र व सुंदर अपने चारों लड़कों और पवन भगत ...